Loading...
अभी-अभी:

दिवाली प्रकाश को विस्तार दें और शत्रुता की भावना को समाप्त करें -प्रधानमंत्री मोदी

image

Oct 28, 2019

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली की शुभकामनाएं दीँ। पीएम मोदी ने दीपावली के अवसर पर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिवाली प्रकाश को विस्तार दें और शत्रुता की भावना को समाप्त करें।

भारत की लक्ष्मी का सम्मान करनै का किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के इस संसकरण में देशवासियों को दीप-पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि आजकल दुनिया के अनेक देशों में दिवाली मनायी जाती है। इसमें सिर्फ भारतीय समुदाय शामिल होता है, ऐसा नहीं है बल्कि अब कई देशों की सरकारें, वहां के नागरिक दिवाली को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। एक प्रकार से वहां ‘भारत’ खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली मन की बात में हमने तय किया था कि इस दीपावली पर कुछ अलग करेंगे। मैंने कहा था कि आइये, हम सभी इस दीपावली पर भारत की नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को उत्सवित करें, यानी भारत की लक्ष्मी का सम्मान करें।