Loading...
अभी-अभी:

मौलाना साद के हरियाणा में होने के संकेत मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां हुई सक्रिय

image

Apr 7, 2020

चंडीगढ़ः राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के जलसे के जरिये देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। जमात के मुखिया मौलाना साद कांधलवी पर शिकंजा कसने के लिए कई एजेंसियां सक्रिय हैं। इस बीच मौलाना साद के हरियाणा में होने के संकेत मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अभी तक हरियाणा में 1526 जमाती बाहर आ चुके हैं। हम जमातियों की तलाश में जुटे हुए हैं और सभी छिपे हुए जमातियों को सरेंडर करने के लिए 8 अप्रैल शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है। यदि इस समय सीमा के बाद कोई जमाती पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

हाई लेवल टीम का गठन, मौलाना को दो दिन में पकड़ने का दावा

विज का कहना है कि अभी तक खुफिया एजेंसियों को मौलाना साद के उत्तर प्रदेश में कहीं छिपे होने की आशंका थी, लेकिन यदि साद ने कहीं हरियाणा में अपने छिपने का ठिकाना बना रखा है तो इस महत्वपूर्ण सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसीलिए सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए एक टीम का गठन कर दिया है ताकि मौलाना साद को पकड़ा जा सके। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी इसे लेकर आशान्वित है और उनका कहना है कि यदि मौलाना साद हरियाणा में हुआ तो उसे हम दो दिन में उसे जरूर पकड़ लेंगे। विज ने उस बात की पुष्टि की है कि उन्हें सूचनाएं मिली हैं कि मौलाना साद हरियाणा के नूंह इलाके में कहीं छुपा हुआ है। खुफिया एजेंसियां उसकी सही लोकेशन पर पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक हम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।