Loading...
अभी-अभी:

विकास राज्यमंत्री ने कहा 50 रुपये की किताब बिक रही 500 रुपये की, हम बेबस

image

May 29, 2018

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह के अनुसार पब्लिक स्कूलों पर हम जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं ये स्वार्थ और कमीशन के चलते प्राइवेट पब्लिशर्स की तीन से चार गुना महंगी किताबें पढ़ा रहे हैं एनसीईआरटी की जो किताब 50 रुपये में बिकती है वो ही किताब प्राइवेट पब्लिशर्स 400 से 500 रुपये में बेच रहे हैं उनके अनुसार कहने के बाद भी पब्लिक स्कूल संचालक एनसीईआरटी से किताबें नहीं खरीद रहे हैं।

6 करोड़ किताबें ही छापी गई

एनसीईआरटी ने इस साल सिर्फ 6 करोड़ किताबें ही छापी हैं जबकि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त देशभर के करीब 20 हजार स्कूलों में 2 करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं ऐसे में सभी बच्चों को किताबें कैसे मिलेंगी इस सवाल के जवाब में मंत्री डॉ. सत्यपाल का कहना है हमारी सरकार आने से पहले एनसीईआरटी 1.5 से 2 करोड़ किताबें ही छापती थी लेकिन अब 6 करोड़ छपी हैं हमारे पास स्कूलों से जितनी डिमांड आई उतनी ही किताबें छापी गईं अब हम किताबों का स्टॉक करके तो रख नहीं सकते।

प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन सभी शामिल

मंत्री ने कहा इसकी वजह साफ है कि एनसीईआरटी की किताब 50 रुपये की है और प्राइवेट पब्लिशर्स की किताब 500 रुपये की है कमीशनखोरी के चलते ये सब किया जा रहा है इसमे स्कूल के टीचर प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन सभी शामिल हैं पब्लिक स्कूल हमारे अंडर नहीं आते हैं ये राज्य सरकार का मामला है जबकि सीबीएसई केन्द्रीय बोर्ड है।