Apr 28, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (7 मई) के मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ''कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है.''
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शहजादा ने छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्ति का अपमान किया है. उन्होंने राजाओं का अपमान किया है। भारत में सुल्तानों और निज़ामों द्वारा किये गये अत्याचार, कांग्रेस को भारत के विभाजन में भूमिका निभाने वाले औरंगजेब, नवाबों के अत्याचार याद नहीं हैं. नवाबों के बारे में तो उनके मुंह पर ताले लगे हुए हैं. यही मानसिकता है, जो कांग्रेस के घोषणापत्र में दिखाई देती है।'
कांग्रेस को भारत की हर सफलता पर शर्म महसूस होने लगी है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'कांग्रेस ने ईवीएम के बहाने भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश की. 10 साल में भारत और ताकतवर हो गया है. भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है। 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये. जब भारत प्रगति करता है तो हर भारतीय को गर्व महसूस होता है। कांग्रेस देश हित से इतनी दूर हो गई है, परिवार हित में खो गई है, देश की प्रगति अच्छी नहीं लगती। कांग्रेस को भारत की हर सफलता पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी है.
राजा-महाराजा पर राहुल गांधी का बयान
गौरतलब है कि शनिवार (27 अप्रैल) को राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा महाराजा पर बयान दिया था. राहुल गांधी ने कहा, 'वहां राजा-महाराजाओं का राज था, वो जो चाहते थे वो कर सकते थे, जरूरत पड़ने पर वो किसी की भी जमीन ले सकते थे.'