Loading...
अभी-अभी:

हाजी अली दरगा​ह के खिलाफ बड़ा आरोप, एनजीटी में दाखिल हुई याचिका

image

Jan 30, 2018

हाल ही में एनजीटी ने मुंबई की हाजी अली दरगाह के खिलाफ समुद्र में प्रदुषण फ़ैलाने के आरोप में केस दायर किया था। जब इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की सुनवाई की गई, उसके बाद एनजीटी ने हाजी अली दरगाह ट्रस्ट को फटकार लगते हुए दरगाह के साथ-साथ समुद्र की भी सफाई रखने के लिए कहा। एनजीटी का साफ तौर पर कहना था, कि धार्मिक स्थान और वहां का परिसर साफ़, स्वच्छ और प्रदूषण रहित रहना चाहिए। इस बात का पालन करने के लिए एनजीटी ने कड़े निर्देश दिए है। जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम समाज सहित हजारों पर्यटक रोजाना हाजी अली दरगाह में आते हैं, लेकिन हाजी अली दरगाह में रोजाना आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छता की तरफ ट्रस्ट की अनदेखी साफ नजर आती है। यहां हर हफ्ते हाजी अली दरगाह से 20 हजार लीटर गंदा पानी समुद्र में छोड़ा जाता है, जिस वजह से समुद्र का पानी प्रदूषित हो रहा है, जिसकी वजह से आसपास के लोगों के साथ-साथ समुद्री जीवों को भी खतरा है। जब यह याचिका दायर की गई तब इस याचिका की सुनवाई के दौरान के एनजीटी ने मुंबई महानगरपालिका सहित राज्य सरकार को भी कड़ी फटकार लगाई और साथ ही अस याचिका के संबंध में सुनवाई 5 मार्च को करने की बात कही। एनजीटी के बयान के अनुसार दरगाह में जो चढ़ावे के रूप में चादर चढाई जाती है और पानी की बोतल भी समुद्र में फेंक दी जाती है, जिसे अगर किसी को दे दिया जाये तो उसका उपयोग भी हो जायेगा और प्रदुषण भी नहीं फैलेगा। आपको बता दें कि जब यह याचिका एडवोकेट असीम सरोदे ने एनजीटी में अस्वच्छता सहित समुद्र को प्रदूषित करने के आरोप में हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के खिलाफ याचिका दायर की थी। हाजी अली दरगाह के सौंर्दयाकरण पर सवाल वहीं इस मामले के दूसरे पहलू की बात करे तो कुछ समय पहले मुंबई की हाजी अली दरगाह इलाके में अतिक्रमण के मामला में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीएमसी से कहा था कि हाजी अली दरगाह का सौंदर्यीकरण होना ही चाहिए। बीएमसी दरगाह ट्रस्ट के दिए सौंदर्यीकरण के प्लान को या तो मंजूर करे या संशोधन करे या खुद अपना प्लान बताए। और कोर्ट ने कहा था कि 30 जून तक बीएमसी प्लान सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करें। कोर्ट ने दरगाह ट्रस्ट के अतिक्रमण हटाने के कदम की सराहना की। कोर्ट ने ट्रस्ट को कहा है कि चार हफ्ते में बाकी अतिक्रमण भी हटाएं। दरगाह ट्रस्ट ने एक सौंदर्यीकरण योजना कोर्ट में सौंपी है। लेकिन बावजूद इसके अब दूसरी समस्या आ खडी हुई है। जहां एक तरफ इसके सौंर्दयीकरण की बात चल रही है वहीं दूसरी ओर इसके प्रदूषित होने से इस पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।