Loading...
अभी-अभी:

अब गांधी परिवार को खाली करना होगा हेराल्ड हाउस : हाईकोर्ट

image

Feb 28, 2019

हेराल्ड हाउस खाली करने के मामले सिंगल बेंच के निर्णय के विरुद्ध एसोसिएट जनरल लिमिटेड के आग्रह को दिल्ली उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने भी सिरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय की डिवीज़न बेंच ने सिंगल बेंच के निर्णय पर आज मुहर लगा दी है। अब अदालत के आदेशानुसार एसोसिएट जनरल लिमिटेड को हेराल्ड हाउस खाली करना होगा। 

बता दें कि 19 फरवरीदेने को दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड के वकील अभिषेक मनु सिंघवी के तर्क सुनने के बाद इस केस में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके अलावा दिल्ली उच्च न्यायालय ने दोनों वरिष्ठ वकीलों से भी अपना-अपना लिखित उत्तर तीन दिनों के भीतर अदालत में दाखिल करने का वक़्त दिया था। 

गौरतलब ​है कि एजेएल ने हेराल्ड हाउस खाली करने के गत वर्ष 21 दिसंबर के सिंगल बेंच के निर्णय को डबल बेंच में चुनौती दी थी। कई दिन की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत को अपने आदेश में यह निर्धारित करना था कि सिंगल बेंच के आदेश को लागू रखते हुए वो हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश सुनाएं या फिर सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाते हुए हेराल्ड हाउस को खाली कराने से इंकार कर दे। इसके बाद दोनों पक्षों को सुनकर अदालत ने हेराल्ड हाउस खाली करने का फैसला सुना दिया है।