Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता का भारत ने दिया सबूत, कहा अब देखते है पीएम इमरान क्या करते हैं ?

image

Feb 28, 2019

भारत ने CRPF जवानों पर पुलवामा में किए गए फिदायीन आतंकी हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता के विशिष्ट ब्यौरों तथा पाकिस्तान में स्थित संरा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज पड़ोसी मुल्क को बुधवार को सौंप दिया है। यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को दिया गया है।

जैश ए मोहम्मद के 350 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर
पाक के इस राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को लक्ष्य बनाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया था। इससे एक दिन पहले ही भारत ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के विरुद्ध आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया था। बता दें कि पाकिस्तान में मंगलवार तड़के से पहले आतंकी ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के 350 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए थे। 

पाक ने मांगा पुलवामा हमले का सबूत
जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा में 14 फरवरी को हुए फिदायीन आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 44 से अधिक सीआरपीएफ कर्मचारी ढेर हो गए थे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि,पाकिस्तान के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व द्वारा उनके अधिकार क्षेत्र वाली भूमि में आतंकियों की आतंकी आधारभूत संरचनाओं की उपस्थिति से निरंतर इंकार किया है।

जैश आतंकवादी ठिकानों का दिया ब्यौरा
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, पाकिस्तानी पक्ष को एक डोजियर सौंपा गया जिसमें पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता तथा जैश आतंकवादी ठिकानों और उसके नेतृत्व की स्थिति का विशिष्ट ब्यौरा दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को यह बताया गया है कि भारत आशा करता है कि पाकिस्तान उसके नियंत्रण वाली धरती से उपजने वाले आतंकवाद के विरुद्ध फौरन और पुष्टि की जा सकने लायक कार्रवाई करेगा।