Loading...
अभी-अभी:

पटना: 1 जून से लागू होगी 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना, उपभोक्ता देश में कहीं भी कर सकेंगे उपयोग

image

Jan 21, 2020

मोदी सरकार जल्द ही देश में एक देश एक राशन कार्ड लागू करने जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी ही। पासवान ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ता एक ही राशन कार्ड का उपयोग देश में कहीं भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम एक जून से इस योजना को पूरे देश में लागू करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2019 में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को चार प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात, महाराष्ट्र में लागू किया गया था। इस योजना के तहत कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराइ गई थी।

एक जगह से दूसरी जगह पर जाने वाले गरीबों को होगी सुविधा

केंद्रीय मंत्री पासवान ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा था कि इन राज्यों में योजना के कामयाब होने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन चार राज्यों में योजना कामयाब होने के बाद ही यह कदम उठाया गया है। अब इस योजना के तहत देश के किसी भी प्रदेश का राशन कार्डधारक किसी अन्य प्रदेश में भी राशन की दुकानों से सस्ती कीमतों में चावल और गेहूं खरीद सकेगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे ना सिर्फ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, बल्कि रोजगार या अन्य वजहों से एक जगह से दूसरी जगह पर जाने वाले गरीबों को सब्सिडी वाले राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा।