Loading...
अभी-अभी:

विपक्ष कर रहा केंद्र सरकार की छवि खराब करने के प्रयास : राजनाथ सिंह

image

Apr 21, 2018

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की छवि को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने न्यायमूर्ति बी एच लोया की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के संदर्भ में विपक्ष को आड़े हाथ लिया। 

केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली की राजधानी सिल्वासा में एक सभा में सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए राजग सरकार सभी सियासी दलों को साथ लाना चाहती है। 
उन्होंने कहा हम भारत को सेहतमंद स्वच्छ और विकसित तथा एक शक्तिशाली देश बनाना चाहते हैं हम चाहते हैं कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे। इसके लिए हमें आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है। लेकिन लोग निरर्थक बातें करके हमारी सरकार की छवि खराब करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

न्यायाधीश लोया मामले में न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, आपने कल के अदालत के आदेश को देखा। जब मैं कहता हूं कि हमारी सरकार देश का विकास करना चाहती है तो इसका मतलब है कि यह हम अकेले अपने दम पर नहीं बल्कि सभी सियासी दलों को साथ लेकर करना चाहते हैं। 

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बी एच लोया की रहस्यमय हालात में हुई मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका उच्चतम न्यायालय ने कल खारिज कर दी थी और कहा था कि न्यायाधीश की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है। सिंह यहाँ 120 करोड़ रूपये की लागत की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने आए थे।