Loading...
अभी-अभी:

पीएम ने की भाजपा विधायक और सांसदों से चर्चा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब

image

Apr 22, 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक और सांसदों से चर्चा की, इस दौरान उन्होंने अलग अलग राज्यों के भाजपा विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए और उनके सवालों का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने विधायकों और सांसदों से अपने क्षेत्र की जनता से पारिवारिक संबंध बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की देश में सबसे ज्यादा दलित, पिछड़ा वर्ग के सांसद,विधायक भाजपा से जुड़े हैं।

सबसे पहले भोपाल सांसद आलोक संजर ने प्रधानमंत्री से आजिविका विकास को लेकर प्रधानमंत्री से राय मांगी, इसके बाद राजस्थान और गुजरात के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से चर्चा की इस दौरान गांव और किसानों की समस्या पर ज्यादा सवाल रहे।

इस परिचर्चा के दौरान मोदी केयर, आयुष्मान भारत जैसी योजना की चर्चा की। हाल ही में अपने छत्तीसगढ़ दौरे और बीजापुर में वेलनेस सेंटर के उद्घाटन की भी चर्चा प्रधानमंत्री ने की। प्रधानमंत्री ने सांसद और विधायकों से अस्पताल के माध्यम से आम जनता से जुड़ने की अपील की।

परिचर्चा के अंत में मोदी ने भाजपा सांसद और विधाय़कों से कहा कि जिनका ट्विटर पर 3 लाख फॉलोवर हैं तो वे खास तौर पर उस सांसद-विधायक और उनके कार्यकर्ताओं से बातचीत का समय देने की बात कही है हालांकि इधर छत्तीसगढ़ के ज्यादातर बीजेपी विधायकों और सांसदों ने उम्मीद लगा रखी थी कि पीएम मोदी से उनकी सीधी बात हो सकेगी, लेकिन मोदी ने चुनिंदा विधायकों और सांसदों से बात की।