Loading...
अभी-अभी:

'मुझ पर ED छापे की तैयारी...' राहुल गांधी का चौंकाने वाला दावा!

image

Aug 2, 2024

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि ईडी उनके खिलाफ बड़ी छापेमारी की योजना बना रही है. उन्होंने दावा किया है कि संसद में दिये एक भाषण के बाद उन्होंने ये कदम उठाने की तैयारी की है. दरअसल, आम बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद ने कमल निशान का जिक्र किया था और कहा था कि 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बनाया गया है. 

सोशल मीडिया X पर किया बड़ा दावा

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राहुल ने लिखा, 'यह साफ है कि 2 में से 1 को मेरा भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना चल रही है. मैं उनका खुले दिल से स्वागत करता हूं. राहुल ने पोस्ट में ईडी को टैग करते हुए आगे लिखा, 'चाय और बिस्किट मेरी तरफ से.

चक्रव्यू पर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल ने संसद में कहा, 'एक हजार साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था. मैंने कुछ शोध किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है कमल जैसी संरचना और वह भी कमल के आकार में.  प्रधानमंत्री इस चिन्ह को अपने सीने पर धारण करते हैं. 

Report By:
Devashish Upadhyay.