Loading...
अभी-अभी:

पेरिस ओलंपिक: स्वप्निल कुसाले ने निशानेबाजी़ में भारत को तीसरा ब्रोंज मेडल दिलाया

image

Aug 1, 2024

पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिल गया है. ये मेडल भी शूटिंग में ही आया है. भारत को ये मेडल भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के इस युवक ने देश और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.

स्वप्निल कुसाले का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने मेडल जीत लिया

स्वप्निल कुसाले का यह पहला ओलंपिक है जिसमें उन्होंने भारत के लिए मेडल जीता है. 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा और पहले ही फाइनल में पदक भी जीता.  महाराष्ट्र के स्वप्निल स्वप्निल कुसाले की बदौलत भारत यह पदक हासिल कर सका है.  3 पोजीशन शूटिंग में तीन अलग-अलग तरह की शूटिंग होती है.  निशाना लगाने के तीन अलग-अलग तरीके हैं: खड़े होना, झुकना और घुटने टेक कर निशाना लगाना. 

स्वप्निल कुसाले 451.4 स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहे.  चीन के लियू युकुन 463.6 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल के हकदार बने .  इसके साथ ही यूक्रेन के सिरही कुलिश ने 461.3 अंक के साथ सिलवर मेडल जीता. 

भारत ने इस स्पर्धा में पहली बार पदक जीता

इससे पहले भारत दो कांस्य पदक जीत चुका है. भारत के अब तक तीन पदक निशानेबाजी में आये हैं. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में ब्रोंज मेडल जीता था. इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिश्रित युगल 10 मीटर एयर पिस्टल काॉम्पिटिशन में ब्रोंज मेडल जीता. इन सभी कॉम्पिटिशन में भारत ने पहली बार कोई मेडल  जीता है.

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत ने पदक जीता. इससे पहले 5वां दिन भी भारत के लिए शानदार रहा. बैडमिंटन में भारत के पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जीत के साथ राउंड 16 में पहुंच गए.  टेबल टेनिस में सृजा अकुला विजेता रहीं और राउंड 16 में भी पहुंच गईं.  ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं.  वहीं तीरंदाजी में दीपिका कुमारी भी राउंड ऑफ 16 में पहुंच गईं.

Report By:
Devashish Upadhyay.