Loading...
अभी-अभी:

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना बोले - मोदी चला रहे हैं भ्रष्टाचार की पाठशाला, हम जीतें तो लगा देंगे ताला

image

Apr 20, 2024

ELECTION 2024 : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, नेताओं के एक-दूसरे पर कटाक्ष और हमले भी तीखे होते जा रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बार पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी देश में भ्रष्टाचार की पाठशाला चला रहे हैं जिसमें वह खुद भ्रष्टाचार के विज्ञान के तहत 'चंदे का धंधा' समेत एक गहरा अध्याय पढ़ा रहे हैं.

राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों को भी लपेटा

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​छापेमारी करके भी सिर्फ चंदा इकट्ठा कर रही हैं. राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि छापेमारी करके चंदा कैसे लिया जा सकता है? दान देकर अनुबंध कैसे प्राप्त करें? भ्रष्टाचार निवारण मशीन कैसे काम करती है? कैसे जांच एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर जमानत और जेल का खेल खेला जाता है? भ्रष्टाचारियों की शरणस्थली बन चुकी बीजेपी ने अपने नेताओं को ये क्रैश कोर्स सिखाया है, जिसका खामियाजा अब देश को भुगतना पड़ रहा है.

राहुल गांधी का गुस्सा

राहुल गांधी ने कहा कि जब केंद्र I.N.D.I.A. जब गठबंधन की सरकार आएगी तो हम इस स्कूल में ताला लगा देंगे और इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देंगे. बता दें कि राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे हैं और वह भागलपुर में एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं. इस रैली में गठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं.

Report By:
Author
Vikas malviya