Loading...
अभी-अभी:

सीबीएसई पेपर लीक मामलाः राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर किया ट्वीटर अटैक

image

Mar 30, 2018

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के बाद चारों ओर से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई शहरों में पेपर लीक मामले को लेकर सीबीएसई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन...

10वीं व 12वीं कक्षा के पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सीबीएसई मुख्यालय के बाहर छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

क्या लिखा ट्वीट में...

उन्होंने ट्वीट किया है, कि  प्रधानमंत्री ने एक किताब लिखी है, एग्जाम वॉरियर्स, जो छात्रों को परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहना सिखाती है। अब एग्जाम वॉरियर्स-2 लिखने की बारी है, जो छात्रों और उनके अभिभावकों को सिखाएगी कि पेपर लीक होने के कारण जब जीवन खराब हो जाए तो तनाव मुक्त कैसे रहें।

दोबारा करनी होगी परीक्षा की तैयारी...

वहीं कक्षा 10वीं व 12वीं के गणित व अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक से प्रभावित छात्रों व उनके माता-पिता का कहना है कि इससे उन पर बहुत असर पड़ा है। बहुत से छात्रों ने छुट्टियों की योजना बनाई थी, जिसे अब रद्द कर दोबारा परीक्षा की तैयारी में लगना होगा।

छात्रों में तनाव...

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड का पेपर व्हाट्सएप्प पर लीक हुआ था। पेपर लीक हो जाने के बाद छात्र और उनके माता-पिता तनाव में हैं। कई छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि दोबारा होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र कितना मुश्किल होगा। क्या वह उसी जोश के साथ परीक्षा दे पाएंगे जैसे अभी दी है। वहीं कई छात्रों में पेपर लीक हो जाने से आक्रोश है और उनका कहना है कि सीबीएसई की गलती का खामियाजा हम क्यों भुगतें।