Loading...
अभी-अभी:

सरगुजाः प्रशासन ने नहीं दी टेंट लगाने की अनुमति तो कार्यकर्ताओं ने निकाला ये तरीका

image

Mar 30, 2018

सरगुजा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल पर जिला प्रशासन का टेंट उखड़वा देने का असर नजर नहीं आ रहा है। हड़ताल कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धूप से बचने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है।

दरअसल शासन की तरफ से बतौर यूनिफॉर्म जिस रंग की साड़ियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित की गई हैं, उन्हीं साड़ियों को जोड़कर कार्यकर्ताओं ने टेंट तैयार कर लिया और उसी के नीचे खड़े होकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना... 

हड़ताल कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन ने हमें टेंट-पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी, इसलिए हमने यूनिफॉर्म वाली साड़ियों का ही टेंट बना लिया है। इस कार्य को कार्यकर्ता ही अपने हाथों से कर रही हैं। उनका कहना है कि पहले दिन तो आठ-दस साड़ियों को जोड़कर ही टेंट तैयार किया है। एक-दो दिनों के बाद इससे भी अधिक साड़ियों को जोड़कर टेंट का स्वरूप दिया जाएगा, और उसी के नीचे बैठकर वह अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

उम्मीदों के अनुरूप नहीं मिल रहा वेतन...

उनका ये भी कहना है कि कार्यकर्ताओं की कार्य की अवधि तो बढ़ा दी गई है, लेकिन उम्मीदों के अनुरूप अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है।पिछले कई दशक से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं। सिर्फ महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं का ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य, निर्वाचन, साक्षरता, पल्स पोलियो आदि के काम में भी इनकी सेवाएं ली जाती हैं। बता दें कि बीते 5 मार्च से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं।

बर्खास्तगी और बार-बार मिल रहे नोटिस के बावजूद इस बार कार्यकर्ता मांगों को लेकर एकजुट हैं। बीते रविवार को पुलिस व प्रशासन के संयुक्त अमले द्वारा इनका टेंट-पंडाल भी उखड़वा दिया गया। अब धूप बढ़ती जा रही है, ऐसे में खुले आसमान के नीचे धरना देना कष्टकर साबित हो रहा है, इसलिए कार्यकर्ताओं ने आसान तरीका निकाला है। शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बतौर यूनिफार्म जिस रंग की साड़ी निर्धारित की गई है, उसी साड़ियों को आपस में जोड़कर कार्यकर्ताओं ने टेंट जैसा बना उपयोग करना शुरू कर दिया है।