Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को झटका, पांच पार्षद भाजपा में शामिल

image

Aug 25, 2024

5 councilors of Delhi AAP join BJP: फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति मामले में जेल में हैं, वहीं जब अगले साल राजधानी में विधानसभा चुनाव होने हैं तो उससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ) को बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक आप के पांच पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पांच पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा, रामवीर भिधूड़ी समेत कई नेता मौजूद रहे।

पांच पार्षद भाजपा में शामिल हुए

राम चन्द्र - वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद

पवन सहरावत- वार्ड नंबर 30 के पार्षद

मंजू निर्मल- वार्ड क्रमांक 180 की पार्षद

सुगंधा बिधूड़ी- वार्ड नंबर 178 की पार्षद

ममता पवन- वार्ड क्रमांक 177 की पार्षद

पार्षदों के जाते ही आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया

पांच पार्षदों के पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने पर आम आदमी पार्टी ने बयान दिया है. आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पार्षदों पर दबाव डाला और उन्हें धमकाकर दल बदलने के लिए मजबूर किया. इस मामले को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताते हुए बीजेपी इस तरह का खेल खेलकर दिल्ली के मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकती.

Report By:
Author
ASHI SHARMA