Loading...
अभी-अभी:

महिलाओं पर अत्याचार पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा

image

Aug 25, 2024

PM Narendra Modi's statement on Kolkata rape case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कोलकाता रेप मामले की चर्चा की और आरोपियों को कड़ी सजा देने का बयान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया.

पीएम मोदी ने कहा, 'आज मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार को एक बार फिर कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध एक अक्षम्य पाप है। दोष जिसने भी किया है उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनकी मदद करने वालों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर की लापरवाही हो, हर किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमारी सरकार महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को कड़ी सजा देने के लिए कानूनों को सख्त बना रही है।

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने लड़कियों के लिए हर वह क्षेत्र खोला है, जहां कभी उन पर पाबंदियां थीं. आज तीनों सेनाओं में महिला अफसरों और फाइटर पायलटों की तैनाती हो रही है। आज बड़ी संख्या में बेटियां गांवों में खेती और डेयरी से लेकर स्टार्ट-अप क्रांति तक का कारोबार चला रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि गरीबों के लिए सरकार द्वारा बनाये गये मकानों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की जाये. अब तक बने 4 करोड़ घरों में से ज्यादातर महिलाओं के नाम पर हैं। अब हम 3 करोड़ घर और बनाने जा रहे हैं, इनमें से अधिकतर घर हमारी माताओं-बहनों के नाम पर होंगे।

नेपाल में बस दुर्घटना पर खेद 

नेपाल में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि नेपाल बस हादसा बेहद दुखद है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। भारत सरकार ने नेपाल सरकार से संपर्क किया है. और आवश्यक मदद भेजने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से वापस लाया गया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना...

Report By:
Author
ASHI SHARMA