Loading...
अभी-अभी:

विदेश मंत्री के साथ हुआ कुछ ऐसा, वोट देने पहुंचे तो लिस्ट में नहीं था नाम! लौट आए घर

image

May 25, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज हो रहा है. इस चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी तुगलक लेन स्थित अटल आदर्श विद्यालय में वोट डालने पहुंचे. हालांकि, करीब 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. इसलिए वे बिना मतदान किये ही घर लौट गये.

जब एस. जयशंकर का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला

जब उन्होंने घर आकर जांच की तो पता चला कि उनका मतदान केंद्र अलग है. इसके बाद उन्होंने दूसरे मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की भी अपील की.

अपने केंद्र पर मतदान करने वाले पहले पुरुष मतदाता बने विदेश मंत्री

दिल्ली के जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से एस. जयशंकर को उस मतदान केंद्र पर पहले पुरुष मतदाता होने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। दिल्ली के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-04 पर मतदान केंद्र संख्या-53 एस. जयशंकर को पहले पुरुष मतदाता होने के नाते प्रमाणपत्र दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर सर्टिफिकेट के साथ अपनी फोटो पोस्ट की.

देश की इन 58 सीटों पर छठे चरण में हो रही है वोटिंग

छठे चरण में आज देश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें बिहार और बंगाल की 8-8, दिल्ली की 7, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, उत्तर प्रदेश की 14 और आखिरी जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट शामिल है। . चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को होगा और चुनाव परिणाम 4 मई को घोषित किए जाएंगे।

Report By:
Author
ASHI SHARMA