Loading...
अभी-अभी:

MP में गर्मी की छुट्टियों के वक्त किसे बांटा जा रहा है Mid Day Meal , फंस गई सरकार ?

image

May 25, 2024

अभी गर्मी की छुट्टी का वक्त चल रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के 23 जिलों में Mid Day Meal बराबर बंट रहा है और पूरे कायदे के साथ डाटा पोर्टल पर भी अपलोड हो रहा है.  इस गड़बड़ी को अब केन्द्र सरकार ने पकड़ा है और अब मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मामले में एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए हैं. पत्र मे साफ लिखा है कि जब स्कूलों मे छुट्टी चल रही है तो उसके बाद भी शाला प्रभारियों द्वारा मीड डे मील बांटने जाने का डाटा पोर्टल पर अपलोड कैसे किया जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्टर को भी पत्र भेजकर जांच कराने की बात कही है.

PM पोषण शक्ति निर्माण की तरफ से पत्र 
PM पोषण शक्ति निर्माण की तरफ से पत्र 

इस बात को लेकर अब विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है , पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया x पर लिखा है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी मुख्यमंत्री को सुनाते हुए कहा है की कर्ज लेकर चल रही सरकार के दौर में क्या फिर से भ्रष्टाचार का रिकार्ड बनाओगे.

 इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधा है
 इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रिय मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधा है
 पूरे मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा प्रहार किया
 पूरे मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर तीखा प्रहार किया

 

 MP के इन जिलों में छुट्टियों में बंटा जा रहा है Mid Day Meal

आपको बता दे कि प्रदेश में जिन जिलों में सरकारी स्कूलों में छुट्टी के दौरान Mid Day Meal बंटा जा रहा है उनमे सतना , रायसेन , जबलपुर , गुना , बड़वानी , भिण्ड , दमोह, आगर मालवा , मंदसौर , भोपाल , बैतुल , नरसिंहपुर , डिंडौरी , सागर , शिवपुरी , टिकमगढ़ , रतलाम , मंडला , झाबुआ , बालाघाट , शहडोल , सिवनी और श्योपुर जिले शामिल है.

Report By:
Devashish Upadhyay.