Loading...
अभी-अभी:

भारत को 30 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देगी अमेरिकी सरकार

image

Apr 30, 2020

अमेरिकी सरकार ने अपनी सहायता एजेंसी USAID के माध्यम से भारत को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अतिरिक्त 30 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इससे पहले छह अप्रैल को USAID ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 29 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद देने का ऐलान किया था।

दूसरे देशों के लिए लगातार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे ट्रंप


अपने देश में पहले ही भारी-भरकम पैकेज की घोषणा कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के दूसरे देशों के लिए लगातार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा है कि इस अतिरिक्त सहायता राशि से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को मदद मिलेगी और यह भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

भारत को मिली 59 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (USAID) वैश्विक स्तर की मुख्य सहायता एजेंसियों में शामिल है। अब तक USAID कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत को 59 लाख अमेरिकी डॉलर की मदद दे चुका है। अमेरिका ने भारत के अलावा 64 अन्य देशों को 13 अरब रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। ये वो देश हैं जहां कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।