Loading...
अभी-अभी:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लोगों से आग्रह, करें पुलिस का सम्मान

image

Feb 16, 2020

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से आग्रह किया है कि वे पुलिस का सम्मान करें। अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। इसलिए सिर्फ उसकी आलोचना या उपद्रवियों की ओर से उन्हें लक्ष्य बनाना ठीक नहीं है। उनके कार्य को भी समझना चाहिए। अमित शाह ने उक्त बातें दिल्ली पुलिस के 73वें रेजिंग डे परेड में कहीं।

पुलिस किसी की दुश्मन नहीं

अमित शाह ने कहा कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का कार्य बगैर किसी धर्म और जाति को देखकर करती है। जरूरत पड़ने पर सहायता करती है। पुलिस किसी की दुश्मन नहीं, पुलिस शांति और व्यवस्था की मित्र है, इसलिए सदैव उसका आदर किया जाना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए कई सारे त्योहार होते हैं, किन्तु पुलिस के लिए प्रत्येक त्योहार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का अवसर होता है। इतनी जिम्मेदारी के साथ जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, उनका सम्मान देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में होना चाहिए।