Loading...
अभी-अभी:

डीजीपी से कमाण्डेशन डिस्क प्राप्त कर चुके सीओ विनीत सिंह ने फिर दिखाई मानवता

image

May 13, 2018

प्रदेश में भले ही हमेशा पुलिस की चर्चा सिर्फ ऐसे कामों में होती है जिससे पुलिस महकमें के मातहतों की कार्यशैली पर सवाल उठते रहते हैं मगर उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ जाबांज़ ऐसे भी हैं जिनके कार्यों की बदौलत पुलिस विभाग का सर फक्र से उठ जाता है।

दरअसल सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र के पुरखीपुर मोड़ के पास एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी ट्रक की टक्कर से बोलेरो पलट गई और उसमें ड्राइवर सहित दो महिलाएं दो बच्चे भी उसी बोलेरो में फंसे रहे आसपास लोगों की भारी भोड़ एकत्रित हो गयी और चीख पुकार मच गई।

अपनी गाड़ी से उतर कर सीओ ने की घायलों की मदद

बीच सड़क बोलेरो पलटने से सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी तभी फैजाबाद से मुख्यमंत्री सुरक्षा से ड्यूटी कर वापस आ रहे रायबरेली जनपद में तैनात सीओ विनीत कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए भीड़भाड़ देख सीओ बिनीत सिंह जब गाड़ी से उतरे तो देखा कि बोलेरो पलटी पड़ी थी सीओ में तुंरत किसी तरह बोलेरो का दरवाजा खोलकर घायलों को बाहर निकलवाया और फिर स्वयं राहगीरों की मदद से बोलेरो को सीधा कराकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और खुद जाम को खुलवाकर आवागमन बहाल कराकर पूरे मामले से एसपी सुल्तानपुर को अवगत कराया।

जब सी.ओ. विनीत कुमार सिंह घायलों की मदद कर रहे थे तो आसपास के दुकानदार व नागरिक हतप्रभ थे सबके मुंह पर इसी बात की चर्चा थी कि यहां तो सीओ साहब दूसरे थे आज अचानक कौन बिना हिचक के पलटी बोलेरो सीधा कराने में जुटा हुआ है सीओ के इस कार्य से लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की और 5 घायलों की जान बच सकी।

जाबांज अफसर हैं डीएसपी विनीत सिंह

सीओ विनीत सिंह पूर्व में भी बहादुरी के कार्यों के कारण चर्चा में रह चुके हैं चित्रकूट जनपद में सीओ रहते हुए बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान सीओ विनीत सिंह ने कई शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता पाई थी और उनके पास से एक 47 जैसे हथियार भी बरामद किए थे जिसके लिए सीओ विनीत सिंह को डीजीपी से कमाण्डेशन डिस्क भी प्रदान की जा चुकी है।