Loading...
अभी-अभी:

हरिद्वार में योगी की गंगापूजा, उत्तराखंड सीएम भी र​हे उपस्थित

image

May 28, 2018

उत्तराखंड: सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में यूपी पर्यटन निगम द्वारा 41 करोड़ की लागत से बनने वाले सौ कमरों के पर्यटक आवास गृह की नींव रखी। अलकनंदा होटल के बगल में यूपी के इस नए होटल की नींव रखी गई है। भूमि पूजन कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह आठ बजे योगी आदित्यनाथ ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। 

पुरोहितों ने कराया गंगा पूजन संपन्न 
हरकी पैड़ी में आयोजित गंगा पूजा में पुरोहितों ने गंगा पूजन संपन्न कराया। इस दौरान यूपी की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल हुई। योगी ने गंगा मैया का दूध से अभिषेक किया। गंगा पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत की मौजूदगी में अलकनंदा होटल के पास 100 कमरों वाले यूपी के पर्यटक आवास गृह की नींव रखी बता दें कि यूपी के स्वामित्व वाले अलकनंदा होटल को फरवरी महीने में ही उत्तराखंड को सौंपा गया था। 

यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे के विवाद को लेकर होगा समाधान
इस मौके पर सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि लंबे समय से यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का विवाद चल रहा था। इसके लिए उत्तराखंड के सीएम ने सार्थक पहल की। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य मिलकर इस विवाद का समाधान निकालेंगे। कहा कि उत्तराखंड धार्मिक आध्यात्मिक का केंद्र है। चारधाम की यात्रा अब बड़े पैमाने पर हो रही है। उत्तराखंड सरकार के अभिनंदनीय प्रयास से रिकार्ड संख्या में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है। इसमें उत्तर प्रदेश की सहभागिता अधिक है। 

27 जिले ओडीएफ घोषित
वही दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि अविरल और निर्मल बनाने के लिए जनसहभागिता होनी चाहिए। 2019 में इलाहाबाद होने वाले कुंभ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री संतों के साथ आएं। इसके लिए जरूरी है कि गंगा में गंदे नाले का पानी नहीं गिरना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 15 दिसंबर से इसको सख्ती से लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गंगा कि नार के 27 जिले ओडीएफ घोषणा हो चुकी है। कहा गंगा में मरे पशुओं को नहीं डाला जाना चाहिए। 
 
सीएम ने बांधे योगी की तारीफों के पुल
योगी के उत्तराखंड आगमन पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ जमकर तारीख के पुल बांधे उन्होंने कह कि योगी जिस राज्य में चुनाव में प्रचार में गए योगी योगी की गूंज रही। कहा कि उत्तर प्रदेश बनने के बाद परिसंपत्तियों के बटवारे को लेकर पूर्व में केवल लटकाने का काम हुआ। अब एक साल में होटल अलकनंदा, रोडवेज का एमओयू आदि होना ऐतिहासिक निर्णय हैं। इसमें योगी आदित्यनाथ का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में परिसंपत्तियों को लेकर बची समस्या का समाधान भी हो जाएगा। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित थे।