Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी पर रासायनिक हमले की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

image

Jul 30, 2018

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रासायनिक हमले की धमकी देने वाले 22 वर्षीय युवक को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिक्यॉरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले आरोपी काशीनाथ मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है इस युवक पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नियंत्रण कक्ष में फोन करने के आरोप भी लगे है।

मामले में पुलिस ने झारखंड निवासी काशीनाथ मंडल का पता लगाया, पुलिस ने बताया कि यह आरोपी यहाँ से भागकर सूरत जाने वाली एक ट्रैन में चढ़ कर भाग रहा था उसी वक़्त इसे  हिरासत में लिया गया। वह यहां वालकेश्वर इलाके में एक झुग्गी में रह रहा था इस आरोपी मंडल ने पुलिस अधिकारी को पूछताछ के दौरान बताया कि हाल ही में झारखंड में एक नक्सलवादी हमले में उसका दोस्त मारा गया था और इस संबंध में वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहता था।

मामले में एक अधिकरी ने बताया कि आरोपी काशीनाथ ने नई दिल्ली स्थित एनएसजी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर हासिल किया और शुक्रवार को वहां फोन करके प्रधानमंत्री पर रासायनिक हमले की धमकी दी। एनएसजी ने जिस नंबर से धमकी भरा फोन किया गया था उसे मुंबई में ट्रेस करने के बाद इसकी सूचना यहां की पुलिस को दी।