Loading...
अभी-अभी:

जोगी के 72 वें जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ में जेसीसीजे मिशन 72 का आगाज़

image

Mar 22, 2018

छत्तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना लक्ष्य तय करके तैयारी में जुट गई हैं। भाजपा ने जहां 65 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, तो कांग्रेस ने भी मिशन 90 का आगाज किया है।वहीं देर से ही सही पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी अपना टार्गेट बता दिया है।

आंकड़ों के मकड़जाल में नहीं करते विश्वास...

मिशन 72 से जेसीसीजे ने साफ कर दिया है कि इस चुनाव में 72 सीट जीतने की उम्मीद के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी, हालांकि मिशन 72 पर जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी कहते हैं, कि उनका आंकड़ों के मकड़जाल में कोई विश्वास नहीं है,लेकिन इतना तय है, कि इस बार उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

जोगी ने कहा कि मिशन 72 के पीछे पार्टी के साथियों की सोच थी,वो चाहते थे कि मेरे 72वें जन्मदिन पर इसकी शुरुआत हो।

72 वां जन्मदिन मनाएंगे अजीत जोगी...

गौरतलब है कि अजीत जोगी इस साल 29 अप्रैल को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं,और इस दिन लाखों की संख्या में जेसीसीजे कार्यकर्ता साइंस कॉलेज मैदान में जुटेंगे, जहां पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करने के साथ ही मिशन 72 की अधिकारिक शुरुआत भी करेगी।