Loading...
अभी-अभी:

रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में सातवे वेतनमान को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

image

Mar 22, 2018

जबलपुर रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय मे बीते 15 दिनो से कामबंद हड़ताल पर बैठे कर्मचारी अब विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकल कर गेट तक पहुँच गए है सातवे वेतनमान को लेकर हड़ताल कर रहे कर्मचारी संघ ने आज विश्वविद्यालय का मुख्य गेट बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करदी, इस दौरान विश्व विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियो ने एक स्वर मे कुछ इस तरह के नारे लगाए जो कि सरकार के हित में नही है।

सुबह से मुख्य गेट के द्वार पर धरना देकर बैठे हड़ताल कर्मचारियो ने कुल सचिव का रास्ता भी रोक दिया कर्मचारियो की माँग है कि उन्हे अन्य कर्मचारीयो की तरह सातवे वेतनमान का लाभ दिया जाए पर सरकार ने बीते पंद्रह दिनो से हड़ताल पर बैठे इन कर्मचारीयो की माँग पर किसी भी प्रकार से ध्यान नही दिया है अपनी माँगो को लेकर विश्व विद्यालय के मुख्य गेट पर बैठे कर्मचारीयो ने कुल सचिव का भी रास्ता रोक दिया औऱ उन्हे मजबूर किया है कि वो भी कर्मचारीयो के हित मे आकर उनके साथ सरकार का विरोध करे। 

कर्मचारी संघ के नेता प्रेम पुरोहित की माने तो हड़ताल को लेकर सरकार बैकफुट में आ गई है और यही वजह है कि हाल ही मे ग्वालियर में संपन्न हुई बैठक मे उच्च शिक्षा मंत्री ने कर्मचारी संघ से अपील की है कि वो हड़ताल को रद्द कर पुन: काम पर वापस लौट आए क्योंकि कर्मचारी संघो की माँगो को कैबिनेट मे रखा गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को पास भी कर देगी इधऱ आरड़ीविवि के कुल सचिव बी भारती ने भी माना कि कर्मचारी संघ की माँगे पूरी तरह से जायज औऱ उनकी इस माँग को लेकर अधिकारी संघ भी साथ में है पर जिस तरह से बीते 15 दिनो से कर्मचारी संघ ने काम बंद हड़ताल कर दी है उससे उच्च शिक्षा विभाग के कई काम प्रभावित हो रहे है हाल ही में विश्व विद्यालय मे आॅड़िट की टीम आई थी पर हड़ताल के चलते बिना आड़िट के ही टीम को जाना पड़ा इतना ही नही दीक्षांत समारोह भी लगातार हड़ताल के चलते टल रहा है।