Loading...
अभी-अभी:

अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला, 4 हफ्ते में पैनल सौंपेगा रिपोर्ट

image

Mar 8, 2019

अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि इस मामले का सर्वमान्य समाधान अदालत के बाहर मध्यस्थता से ही निकाला जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत 3 सदस्यीय पैनल भी गठित कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज केएम कलीफुल्ला इस पैनल के चेयरमैन होंगे। समिति के अन्य मध्यस्थों में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पांचू शामिल रहेंगे। 

विशेष बात यह है कि एक हफ्ते में ये कार्य शुरू हो जाएगा और 4 हफ्ते में पैनल को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपनी होगी। हालांकि फाइनल रिपोर्ट के लिए अदालत ने 8 हफ्ते का समय दिया है। अदालत ने फैजाबाद में ही मध्यस्थता को लेकर बातचीत करने के लिए कहा है। जब तक बातचीत का दौर चलेगा, पूरी बातचीत गोपनीय रखी जाएगी। 

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने साफ कहा है कि, अदालत की निगरानी में होने वाली मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय रखी जाएगी। शीर्ष अदालत ने कहा है कि मध्यस्थता की कार्यवाही कैमरे के सामने होनी चाहिए।