Loading...
अभी-अभी:

BHU घटना की जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा, VC के छीने अधिकार

image

Sep 27, 2017

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा से हुई छेड़खानी के बाद हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब विवि के चीफ प्रॉक्टर ने मंगलवार देर रात इस्तीफा दे दिया है। बीएचयू मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। लाठीचार्ज को लेकर बयान देने वाले यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके सारे अधिकार छीन लिए गए हैं । प्रॉक्टर ओंकारनाथ सिंह का इस्तीफा मंजूर भी हो गया है।

यूनिवर्सिटी के वीसी त्रिपाठी का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है कि और उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि काशी हिदू विश्र्वविद्यालय (बीएचयू) की घटना के लिए अराजक तत्व जिम्मेदार हैं। प्रदेश सरकार उनसे पूरी सख्ती से निपटेगी।

बता दें कि कमिश्नर ने मंगलवार को ही मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी थी और उसमें पूरी घटना के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था। यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार को सौंपी रिपोर्ट में वाराणसी के कमिश्नर ने बीएचयू प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि यूपी सरकार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बवाल की आधिकारिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिलहाल वाराणसी के मंडलायुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जानी है।

उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को लेकर गंभीर हैं। पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर होगी। उनके मुताबिक जो लोग छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं उनकी जांच होगी। कोई दोषी बचेगा नहीं, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।