Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी ने लगाया था 400 पार का नारा, फिर क्यों मिली 240 सीटें? गडकरी ने बताई चौंकाने वाली वजह

image

Sep 16, 2024

 Nitin Gadkari On loksabha results : लोकसभा चुनाव में (BJP) बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद पार्टी की सीटें 240 पर रुक गईं. आखिर बीजेपी की सीटें 303 से घटकर 240 पर कैसे आ गईं? चुनाव नतीजों के महीनों बाद नितिन गडकरी ने इस सवाल का जवाब दिया है.

गडकरी ने बताई सीटें घटने की वजह

(Nitin Gadkari) नितिन गडकरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें हारने का सबसे बड़ा कारण विपक्ष द्वारा मतदाताओं को धोखा देना है. एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि विपक्ष ने जो भ्रामक अभियान चलाया था, उसमें लोग फंस गए हैं. 

पिछड़ा वर्ग बहुत प्रभावित हुआ

विपक्ष पर आरोप लगाते हुए गडकरी ने कहा, 'विपक्ष ने अपने कानाफूसी अभियान से लोगों को गुमराह किया. बीजेपी पर संविधान बदलने का आरोप लगाया, इससे पिछड़े वर्ग पर असर पड़ा, सरकार जो अच्छा काम करने जा रही थी, उसके खिलाफ भी कहा. भारत ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. क्योंकि, विपक्ष के भ्रम फैलाने के बावजूद बीजेपी सत्ता में है. अब पांच राज्यों में जो चुनाव होंगे उनमें सौ फीसदी बीजेपी ही जीतेगी.'

Report By:
Devashish Upadhyay.