Loading...
अभी-अभी:

जलवायु परिवर्तन हमारे लिए कोई काल्पनिक शब्द नहीं है, हम मानव जाति के भविष्य को लेकर चिंतित लोग हैं: PM Modi

image

Sep 16, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी समिट का उद्घाटन किया.  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सौर ऊर्जा के महत्व को समझाया और कहा कि आने वाले दिनों में गुजरात को ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाने के लिए ऊर्जा भंडारण के लिए राज्य में 50 स्थान तय किए गए हैं.  उसके तहत भारत भविष्य में 31 हजार मेगावॉट ऊर्जा का उत्पादन करेगा. गुजरात की धरती पर श्वेत क्रांति का जन्म हुआ.  अब गुजरात देश का पहला राज्य है, जिसने भारत में पहली सोलर नीति बनाई है.  जब देश में सौर ऊर्जा की बात नहीं थी, तब गुजरात में सैकड़ों सोलर प्लांट लग चुके थे. 

भारत का हर घर बिजली पैदा करेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने सौर ऊर्जा के महत्व को समझाते हुए कहा कि 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.  पीएम सूर्य घर बिजली योजना का अध्ययन किया जाना चाहिए. इस योजना से भारत का हर घर बिजली उत्पादक बनने जा रहा है.  इस योजना के माध्यम से 3 लाख से अधिक घरों में सोलर स्थापना का कार्य पूरा किया जा चुका है.  एक छोटे परिवार में औसतन 250 यूनिट बिजली की खपत होती है, जिससे अब 25 हजार रुपये की बचत होगी. विक्रेताओं की आवश्यकता के कारण हरित रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे.  इस योजना से 20 लाख नौकरियां पैदा होंगी.

सौर ऊर्जा से सुरक्षित होगा बेटियों का भविष्य!

प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के जरिए बचत का महत्व बताते हुए कहा, 'जब घर में बेटी का जन्म होगा तो यह रकम पीएफ खाते में डाली जा सकती है. जब बेटी 20 साल की हो जाएगी तो यह छोटी रकम 10-12 लाख रुपए हो जाएंगे और बेटी के भविष्य के लिए बहुत काम आएंगे.'

भारत में 31 हजार मेगावॉट हरित ऊर्जा का उत्पादन

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि 60 साल बाद पहली बार कोई सरकार तीसरी बार चुनी गई है. 140 करोड़ भारतीय देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ काम करते हैं.  यह आयोजन भी एक कार्ययोजना है. यहां अगले 3 दिनों तक ऊर्जा, तकनीक और नीति के भविष्य पर गंभीर चर्चा होगी. हमने भारत की तीव्र वृद्धि के लिए हर क्षेत्र और कारक की जांच की है.  हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 7 करोड़ घर बनाने का भी है.  ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें भारत निकट भविष्य में 31 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा. पहले 100 दिनों में ही हमने अपना दृष्टिकोण सिद्ध कर दिया था.  हमने शुरुआती दिनों में कई हाई स्पीड कॉरिडोर को भी मंजूरी दी है. 

जलवायु परिवर्तन हमारे लिए कोई फैंसी शब्द नहीं है

प्रधानमंत्री ने स्वच्छ ऊर्जा की बात करते हुए महात्मा गांधी को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'इस महात्मा मंदिर का नाम गांधी जी के नाम पर रखा गया है. न्यूनतम कार्बन फुट प्रिंट महात्मा गांधी के जीवन का मूल था. हमें भी मानव जाति के भविष्य के बारे में चिंता करनी है और हमारा भी यही संसार है.  भारत अगले हजार साल के लिए आधार तैयार कर रहा है. गुजरात की धरती पर श्वेत क्रांति का जन्म हुआ.  अब गुजरात देश का पहला राज्य है, जिसने भारत में पहली सौर नीति बनाई.  जलवायु परिवर्तन हमारे लिए कोई फैंसी शब्द नहीं है.'

इस योजना से हर घर बिजली उत्पादक बनेगा

इस बारे में और बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य सिर्फ शीर्ष पर पहुंचना नहीं है. हम हरित ऊर्जा के आधार पर भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं.  जो विकासशील देश नहीं कर सके, वह भारत ने कर दिखाया.  रूफ टॉप सोलर योजना से देश के सभी घर बिजली प्रोजेक्ट बन जाएंगे.  अब तक सवा तीन लाख घरों में सोलर इंस्टालेशन हो चुका है. इस योजना से 20 लाख नौकरियां भी पैदा होंगी. इसके लिए तीन लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर तैयार भी किया जायेगा.

सूर्य घर योजना के लाभार्थियों से भी बात की

महात्मा मंदिर को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी 16 सितंबर को सूर्य घर योजना के लाभार्थियों के घर गए थे. उन्होंने गांधीनगर के वावोल की शालिन-2 सोसायटी में एक बंगले पर लगे सोलर पैनल का अवलोकन किया. यहां उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. इस इंटरव्यू में उन्होंने लाभार्थियों को मिले लाभ के बारे में जानकारी ली.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे

प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे में कई वीवीआईपी नेता मौजूद हैं. री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी समिट में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और आंध्र प्रदेश चंद्रबाबू नायडू भी सुबह-सुबह पहुंचे थे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा मंदिर में प्रदर्शन देखा और चरखा भी चलाया. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया.

आज दोपहर जीएमडीसी मैदान में संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (16 सितंबर) सुबह 10 बजे महात्मा मंदिर में ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी समिट का उद्घाटन करेंगे.  इसके बाद वह दोपहर 12 बजे राजभवन जाएंगे. फिर दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो सेवा को हरी झंडी देगी. और सेक्टर 1 से गिफ्ट सिटी तक मेट्रो से यात्रा करेंगे.  इसलिए दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां 8 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा. 

अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री के साथ वडसर के लिए रवाना हुए थे. वहां उन्होंने वडसर एयरफोर्स स्टेशन और नए ऑपरेशंस सेंटर का दौरा किया.  बाद में वह राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने कई नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी रात भर राजभवन में रुके. अब वह गुजरात में अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Report By:
Devashish Upadhyay.