Loading...
अभी-अभी:

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की , 250 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया

image

Sep 6, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कुल 67 सीटों पर प्रत्याशीयों के नाम तय किये गये थे. जैसे ही लिस्ट बहार आई वैसे ही बीजेपी के नेताओं का गुस्सा भी बहार आ गया. हरियाणा बीजेपी के नेता इस लिस्ट को देखकर शायद कुछ खास खुश नहीं दिख रहे है. इसी कारण से जैसे ही लिस्ट आई , वैसे ही बीजेपी के कई नेताओं के इस्तीफे भी आ गये. बताया जा रहा है की सभी नेताओं को मिलाकर 250 से ज्यादा लोगो ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.

इस वक्त हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज के इस्तीफे को लेकर भी चर्चा जारी है. उनका एक वीडियो भी खूब चर्चा में है जहां मुख्यमंत्री उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे करते है. लेकिन कर्णदेव कंबोज मुख्यमंत्री सैनी को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए आगे चले जाते है. पूरा वीडियो जैसे ही पब्लिक में आया , वैसे ही लोगों ने बातें करना और बातें बनाना शुरु कर दिया है. जानकारी के मुताबिक , मुख्यमंत्री ने उन्हे किसी औऱ सीट से टिकट देने की बात कही है. फिलहाल कर्णदेव ने बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस कब करेगी प्रत्याशीयों की घोषणा

हरियाणा विधानसभा चुनावों में अगर लिस्ट की बात करे तो बीजेपी इसमें कांग्रेस से आगे दिखाई दी. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए 67 प्रत्याशीयों के नामों की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार इंतजार कर रहे है कांग्रेस की लिस्ट का. कांग्रेस भी अब कभी भी अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी में लिस्ट जारी होने के बाद जो हुआ उसपर कांग्रेस ने अपनी नज़र बनाई हुई है. बीजेपी में चलते इस भारी विरोध का कांग्रेस फायदा उठा सकती है.  

Report By:
Devashish Upadhyay.