Loading...
अभी-अभी:

Exit Poll: कितनी सटीक होती है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी ? जानिए, कब-कब गलत साबित हुए 

image

Dec 6, 2022

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। हालांकि एग्जिट पोल की बात करें तो कई बार ऐसा भी हुआ है जब एग्जिट पोल के दावे गलत साबित हुए हैं।
 
Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई सर्वे एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इसी के दम पर बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बना सकती है। जबकि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर होने की संभावना है। तमाम सर्वे यही कह रहे हैं कि गुजरात में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है। कुछ सर्वे में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि एग्जिट पोल की बात करें तो कई बार ऐसा भी हुआ है जब एग्जिट पोल के दावे गलत साबित हुए हैं। जानिए कब कब ऐसा हुआ जब  एग्जिट पोल के दावे के विपरीत नतीजे आये। 
 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के सभी एग्जिट पोल फेल हो गए (Delhi Legislative Assembly Election 2015 Exit Poll)

2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल फेल रहे थे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया। जबकि बीजेपी 3 सीट ही जीत पाई। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। किसी भी एग्जिट पोल ने इसकी भविष्यवाणी नहीं की थी। हालांकि, 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल सही साबित हुए थे।
 
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एग्जिट पोल गलत साबित हुए (Bihar Assembly Election 2020 Exit Poll)

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। चुनाव परिणाम से पहले कई चैनलों और एजेंसियों ने दावा किया था कि बिहार में महागठबंधन (राजद-कांग्रेस गठबंधन सरकार) बनेगी, लेकिन चुनाव परिणाम आते ही बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन की सरकार बनी।
 
पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में उठापटक देखने को मिली (West Bengal Assembly Election 2021 Exit Poll)

2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल और असल चुनाव नतीजों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। बंगाल चुनाव में कई एजेंसियों ने बीजेपी को बहुमत दिया। इंडिया टुडे के एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 147 सीटें और टीएमसी को 143 सीटें मिलने का अनुमान लगाया, जबकि इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 192 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन, जब नतीजे आए तो एग्जिट पोल फेल हो गए और बीजेपी 77 सीटों पर सिमट गई। और TMC की सत्ता में फिर से वापसी हुई ।
 
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में एग्जिट पोल गलत साबित हुए (Uttar Pradesh Assembly Election 2017 Exit Poll)

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। कई एजेंसियों ने दावा किया कि चुनाव नतीजों में बीजेपी बहुमत के करीब हो सकती है। लेकिन, जब नतीजे आए तो बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिला।
 
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के सर्वे से अलग ही नतीजे सामने आये (Haryana Assembly Election 2019 Exit Poll)

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में नतीजों के दिन शुरुआती रुझानों में ज्यादातर न्यूज चैनलों और सर्वे में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा था। हालांकि, राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। पोल में दावा किया गया कि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है, जो झूठा साबित हुआ और कांग्रेस की करारी हार का भी दावा किया, लेकिन इसके उलट कांग्रेस 31 सीटें जीतने में कामयाब रही।