Oct 17, 2025
तेजस एमके-1ए की पहली उड़ान: भारत की रक्षा ताकत में नया अध्याय
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए ने नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के प्लांट से अपनी पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए HAL की तारीफ की। इस उड़ान के साथ ही LCA Mk1A की तीसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन भी किया गया। यह कदम भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण है।
तेजस एमके-1ए की उड़ान और महत्व
तेजस एमके-1ए की पहली उड़ान ने भारत के स्वदेशी रक्षा निर्माण की क्षमता को प्रदर्शित किया। HAL की नासिक यूनिट में प्रति वर्ष आठ विमानों का उत्पादन हो सकता है, जबकि बेंगलुरु में दो अन्य प्रोडक्शन लाइन 16 विमानों का निर्माण करती हैं। अगले चार वर्षों में भारतीय वायुसेना को 83 तेजस विमानों की आपूर्ति का लक्ष्य है, हालांकि अमेरिकी इंजन की आपूर्ति में देरी से कुछ चुनौतियां हैं।
HAL की सस्टेनेबल पहल
रक्षा मंत्री ने HAL के 'मिनी स्मार्ट टाउनशिप' प्रोजेक्ट की सराहना की, इसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट का बेंचमार्क बताया। उन्होंने कहा कि HAL का यह मॉडल अन्य उद्योगों के लिए प्रेरणा बनेगा।