Loading...
अभी-अभी:

सोने की कीमतों ने रचा इतिहास – रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, क्यों बढ़ रही है तेजी जानें ?

image

Apr 17, 2025

 सोने की कीमतों ने रचा इतिहास – रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, क्यों बढ़ रही है तेजी जानें ?

सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है। 16 अप्रैल को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,477 बढ़कर 94,579 तक पहुंच गया। सोना इससे पहले 93,102 प्रति 10 ग्राम था। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी लगातार बढ़त देखी गई है और यह 373 की तेजी के साथ 96,575 प्रति किलो हो गई है।

 

तीन बड़े कारण जो सोने की कीमतों में उछाल ला रहे हैं

1. ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका

अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी के कारण चीन के साथ ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। इससे वैश्विक मंदी की संभावना बनी हुई है। ऐसे समय में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर रुख करते हैं और सोना उनका पहला चुनाव बनता है।

 

2. रुपए की कमजोरी

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर हुआ है। इस साल इसमें लगभग 4% की गिरावट आई है, जिससे सोना आयात करना महंगा हुआ है और कीमतें बढ़ गई हैं।

3. शादी का सीजन

शादी-ब्याह का मौसम नजदीक है और इससे सोने के गहनों की मांग में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों के ज्वेलर्स का कहना है कि ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री तेज़ है क्योंकि सोना अब भी लोगों के लिए समृद्धि और निवेश का प्रतीक है।

 

सोना 2025 में 18,417 रुपए महंगा

हमबात करें 1 जनवरी 2025 से तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बाजार में 76,162 थी, जो आज की तारिख में बढ़कर 94,579 हो गई है। ये ही नही हाल फिलहाल साढ़े तीन महीनों में 18,417 रुपए की बढ़त देखी गई । वहीं दूसरी तरफ  चांदी की कीमत की बात करें तो  भी 86,017 प्रति किलो से बढ़कर 96,575 हो गई है।

 

2025 के अंत  तक क्या 1.10 लाख पहुंचेगा सोना?

गोल्डमैन सैक्स जैसे वैश्विक इन्वेस्टमेंट बैंक का अनुमान है कि साल 2025 के आखिर तक इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। अगर ये हालात रहे तो भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत 1.10 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

 

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें — हॉलमार्क की पहचान करें

सोना खरीदते समय केवल BIS हॉलमार्क वाला गोल्ड ही लें। हर ज्वेलरी पीस पर 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जिसे HUID (Hallmark Unique Identification Number) कहते हैं। जैसे – AZ4524। यह कोड इस बात की गारंटी देता है कि सोना शुद्ध है और सरकार द्वारा प्रमाणित है।

 

Report By:
Monika