Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस को अमेठी में झटका, मोहम्मद हारून राशिद राहुल गांधी के विरूद्ध लड़ेंगे चुनाव

image

Mar 26, 2019

लोकसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की बाट जोह रही कांग्रेस को उसके सबसे बड़े गढ़ अमेठी में करारा झटका लगा है। इतना ही नहीं, कांग्रेस को ये झटका देने वाले हाजी राशिद पीढ़ियों से पार्टी के भरोसेमंद और सोनिया गांधी के बेहद नजदीकी माने जाते हैं। जी हां, राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शासनकाल से कांग्रेस परिवार के काफी नजदीकी रहे मोहम्मद सुलतान के बेटे हाजी मोहम्मद हारून राशिद ने अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का ऐलान कर कांग्रेस सहित सभी को हैरान कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि हारून के पिता सुलतान अमेठी लोकसभा सीट से राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों में शामिल रहे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले हारून ने कांग्रेस पर अमेठी में विकास नहीं करने का आरोप लगाया हैं। मीडिया से बातचीत में राशिद ने कहा है कि, कांग्रेस क्या कहती है और क्या करती है, इसमें बहुत बड़ा फर्क है।

हारून रशीद ने आगे कहा है कि अमेठी से बेहतर इसका उदहारण और क्या दिया जा सकता है। अमेठी जिला आज जिस तरह से पिछड़ा हुआ है, इस बात को कोई भी यहां आकर यह सच्चाई समझ सकता है कि यहां जमीन पर कुछ कार्य नहीं हुआ है। मैं अमेठी के बेहतर भविष्य के लिए अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध यहां से चुनाव लड़ूंगा।