Aug 25, 2022
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज हरदोई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इस मौके पर जनपद में जोरों से उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। सभी विभाग अपने आपको बेहतर दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इनमें सबसे आगे स्वास्थ्य विभाग है। बता दें कि हरदोई डिप्टी सीएम का घर है। यहां के मल्लावां कस्बे के वो रहने वाले हैं। उनका परिवार आज भी वहीं रहता है। डिप्टी सीएम बनने के बाद ये बृजेश पाठक का पहला हरदोई दौरा है।
ये होंगे कार्यक्रम
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपना हरदोई दौरे में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। वो 2 घंटे 45 मिनट हरदोई में रुकेंगे। 3:25 पर उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड पर लैंड होगा। यहां से वो सीधे विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 6:10 तक वो लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
जनपद की हालत खराब
बृजेश पाठक के डिप्टी सीएम बनने के बाद भी हरदोई में विकास नहीं नजर आता है। जिला अस्पताल में कई चिकित्सा विशेषज्ञ नहीं है। अस्पतालों में दवा की कमी है। इसके अलावा बस अड्डों का बुरा हाल है। इलाके में बसों की भारी कमी है। अब सीएम के दौरे के से लोगों ने कई उम्मीदें लगाई हुई हैं। लोग सड़क और बिजली दुरुस्त होने की अर्जी लगाने के लिए तैयार बैठे हैं।








