Loading...

भारत सरकार ने नेपाल के 212 नागरिकों को वापस उनके देश भेजा...

image

Apr 26, 2020

लॉकडाउन के चलते विदेशी सरहदें बंद होने की वजह से कई नेपाली नागरिक उत्तर प्रदेश में फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस भेजने की कोशिश की जा रही है। आज भारत सरकार ने नेपाल के 212 नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया है। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल से आभार जताया है।

399 नेपाली नागरिकों को क्वॉरेंटाइन किया
दरअसल, कोरोना के कारण महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल की सोनौली एवं नौतनवा सीमा क्षेत्र में पिछले 25 दिनों से 399 नेपाली नागरिकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिन्हें वापस भेजने के लिए नेपाल सरकार ने भारत से अनुरोध किया था। जिसके बाद केंद्र और योगी सरकार ने 212 नागरिकों को वापस नेपाल पहुँचाया है। इतने दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के बाद नेपाली नागरिक बेहद खुश हुए।

भारत-नेपाल की सरहदें सील
नेपाली नागरिक सूरज थापा और सुशील श्रेष्ठ ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि प्रशासन द्वारा हमारे खाने पीने का ध्यान रखा गया। इतने दिनों तक मिली सभी सुख-सुविधाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं। बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भारत-नेपाल की सरहदें सील कर दी गई थी और किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई थी जिसकी वजह से सोनौली बॉर्डर पर कई विदेशी फंस गए थे।