Loading...
अभी-अभी:

भारतीय रेलव नें जारी करे नए नियम , अब चार महीनें पहले से नहीं कर पाएंगे बुकिंग

image

Oct 17, 2024

भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग की प्रोसेस में नए बदलाव किए गए है। अब इस बदलाव में यात्री चार महीनें पहले से बुकिंग नहीं कर पाएंगे । आज 17 अक्टूर को रेलवे द्वारा जारी करे गए नोटिफिकेशन में रिजर्वेशन की समय सीमा को कम कर दिया गया है। इस जारी करे गए नोटिफिकेशन में यह बताया है की 1 नवंबर से यह बदलाव लागू होंगे  साथ ही 31 अक्टूबर तक कि गई बुकिंग में कोई बदलाव नहीं है।   

किन ट्रेनों पर नियम लागू नहीं

रेलवे ने अपने जारी करें गए नोटिफिकेशन में यह भी बताया है की ताज जैसी कुछ ट्रेनें जो कुछ दिनों के लिए चलती है उनमें कोई बदलाव नहीं है। एक्सप्रेस , गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में एडवांस बुकिंग के लिए समय सीमा पहले से ही कम है। साथ ही फॉरेन टूरिस्ट  के लिए 365 दिनों की सीमा में कोई बदलाव नहीं है।

बुकिंग करने में होगी दिक्कतें

बुकिंग की समय सीमा 120 दिनों से कम होकर 60 दिन होना यात्रीयों को  दिक्कत दे सकता है।पहले 120 दिनों का काफी लंबा समय होता था जिसमें बुकिंग कन्फर्म होने का सही समय मिलता था। अब कम समय में ज्यादा भीड़ का होना टिकट कन्फर्म होने में दिक्कत करेगा। जिससे काफी यात्रीयों को आने जाने में परेशानी होगी।

रेलवे का एक्शन

रेलवे ने बुकिंग समय कम कर दिया है । इसको ध्यान में रखते हुए यात्रीयों की टिकट बुकिंग को आसान कर दिया है । टिकट सबको मिले इस बात का ध्यान रेलवे रखेगा साथ ही अवैध तरीके से  टिकट बुक न हो इसके खिलाफ भी लगातार प्रयास कर रही है। रेलवे का लगातार फोकस रेलवे से जुडी अन्स सुविधाओं को और भी आसान करना है।

  

 

 

Report By:
Author
Swaraj