Loading...
अभी-अभी:

केजरीवाल का फर्जीवाड़ा खोलते बड़े नाटकी अंदाज में बेहोश हुए कपिल मिश्र

image

May 14, 2017

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के चंदे को लेकर बडी गडबड़ियों का खुलासा करते—करते आप के पूर्व नेता कपिल मिश्र बड़े ही नाटकीय अंदाज में उस समय बेहोश हो गए, जब वह अपने हाथों में कुुछ चैक थामकर मीडिया को बता रहे थे। पांच दिन से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन कर रहे कपिल मिश्र जब बेहोश हुए तो उनके दोनो हाथों का घेरा उनके माथे को ​थामे रहा। 

दिल्ली सरकार में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने आज मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होने मीडिया से कहा, 2013-14 में आम आदमी पार्टी के खाते में 45 करोड़ आए और चुनाव आयोग को सिर्फ 9 करोड़ रुपयों के बारे में बताया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे कपिल मिश्रा के अनशन का आज पांचवा दिन है। मीडिया से बात करने के दौरान ही कपिल मिश्रा अचानक बेहोश हो गए। कपिल जिस वक्त बेहोश हुए उस समय वे ‘आप’ के चंदे पर बड़ा खुलासा कर रहे थे।

आइए कपिल मिश्र के खुलासे पर किसने क्या कहा आपको बताते हैं:—
. आज आम आदमी पार्टी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। नैतिक आधार पर अरविंद केजरीवाल जी को इस्तीफा दे देना चाहिए- संबित पात्रा
.कपिल मिश्रा के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे आप विधायक संजीव झा ने कपिल मिश्रा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
.PC पूरी होने के ठीक बाद बेहोश हुए कपिल मिश्रा, लेकिन हाथों का घेरा ललाट के आगे बनाकर, और बेहोशी में भी उनके दोनों हाथ अलग नहीं हुए.. वाह रे बेहोशी- दिलीप पांडे, प्रवक्ता आप 
.अरविंद केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया- मीनाक्षी लेखी 
.अरविंद केजरीवाल के अंदर जरा सी भी शर्म है तो आज इस्तीफा दें, नहीं तो कॉलर पकड़कर के कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ के अंदर डालूंगा— कपिल मिश्रा
.चंदे के लिए बिना तारीख वाले चेक का इस्तेमाल हुआ- कपिल मिश्रा
.अगर शर्म बची है तो आज शाम तक इस्तीफा दें अरविंद केजरीवाल। जितना भी फर्जी काम चल रहा था अरविंद केजरीवाल जी की जानकारी में चल रहा था- कपिल मिश्रा
.2013-14 में आम आदमी पार्टी के खाते में 45 करोड़ आए, चुनाव आयोग को बताए सिर्फ 9 करोड़- कपिल मिश्रा
.फर्जी कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी ने हवाला का पैसा लिया- कपिल मिश्रा