Loading...
अभी-अभी:

उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान

image

Oct 8, 2024

Jammu-Kashmir Election Result:  जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी देश के लिए खास हैं. जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी होने वाली है. राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही हैं. हालांकि, बीजेपी भी यहां एक ताकतवर पार्टी बनकर उभरी है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत दर्ज की है. इसी बीच अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे.

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'लोगों ने अपना फैसला बता दिया है. जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान करना होगा. मैं सभी लोगों का आभारी हूं कि लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया. अल्लाह का शुक्र है नतीजा आपके सामने है. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे.

बडगाम सीट पर 58.97% मतदान हुआ. यह सीट 1977 से नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रही है. आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला बडगाम के साथ-साथ गांदरबल से भी चुनाव लड़ रहे थे और वह दोनों सीटों से ही चुनाव जीत गये है. 

90 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ. औसत मतदान प्रतिशत 63.45 प्रतिशत रहा. इस बार फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा. जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था.

Report By:
Devashish Upadhyay.