Loading...
अभी-अभी:

सुबह ढोल-नगाड़ों के साथ बांटी मिठाइयां, दोपहर तक सन्नाटा: नतीजों से हैरान कांग्रेस कार्यकर्ता

image

Oct 8, 2024

Haryana Election Result 2024 :  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर फिलहाल मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के आगे रहने के बाद अब बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. अगर ये रूझान नतीजों में तब्दील होता है तो ये बीजेपी की जीत की हैट्रिक हो सकती है, लेकिन इन रूझानों के बीच दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर का माहौल समय के साथ बदल गया है.

मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटों की गिनती के बाद शुरुआती दौर में कांग्रेस आगे रही. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटने लगे और ढोल-नगाड़ों के साथ वहां जश्न मनाने लगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब मिठाइयां बांटीं. तस्वीरें और सेल्फी लेने का दौर शुरू हो गया था.

कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा में जीत को लेकर इतने आशान्वित थे कि उन्होंने ढोल और नगाड़े की धुन पर जमकर डांस किया. जलेबियों के साथ खूब लड्डू भी बांटे गए लेकिन हरियाणा चुनाव का रुख तेजी से बदल गया. दोनों मुख्य पार्टियों के बीच टक्कर थी लेकिन फिर बीजेपी ने कांग्रेस से आगे निकलते हुए बहुमत का आंकड़ा छू लिया. इस प्रकार कांग्रेस कार्यालय के बाहर स्थिति और और भावना बदल गई. 

हरियाणा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. रुझानों मे समझ आ रहा है की हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. रूझानों में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि इंडियन नेशनल लोकदल दो सीटों और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रही है. दुष्‍यंत चौटाला की जेजेपी किसी भी सीट पर पीछे नहीं है.

 

Report By:
Author
Swaraj