Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा हमले पर पाकिस्तान का सफेद झूठ, कहा POK में नहीं है कोई आतंकी ठिकाना

image

Mar 29, 2019

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर सफेद झूठ बोला है। पाक ने कहा है कि POK में कोई आतंकी ठिकाना नहीं हैं। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाक को सौंपे गए डॉजियर की शुरुआती जांच नतीजों को इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के साथ शेयर किया। पाकिस्तान का कहना है कि उसने भारत द्वारा बताई गईं 22 प्रमुख जगहों की जांच की है, किन्तु वहां कोई भी आतंकी ठिकाना नहीं मिला है।

पाकिस्तान अपना रहा साम दाम दंड भेद की नीति
बता दें कि पाकिस्तान ने नया दांव चलते हुए यह भी कहा है कि अगर भारत गुजारिश करता है तो इस्लामाबाद उन्हें इन जगहों का दौरा करने और निरीक्षण की अनुमति दे सकता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है, जिससे पुलवामा हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 54 लोगों का इस हमले से संबंध स्थापित हो। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया है कि पाकिस्तान भारत के आग्रह पर इन जगहों का दौरा करने की अनुमति दे सकता है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय का क्या है कहना?
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा है कि, इसी तरह भारत द्वारा बताई गईं 22 मुख्य स्थानों की जांच की गई है। इस तरह के कोई आतंकी ठिकाने नहीं मिले। पाकिस्तान ने कहा कि वह सहयोग की प्रतिबद्धता के रवैये पर पूरी तरह कायम है और उसने बुधवार को भारत के साथ शुरुआती जांच नतीजे को कुछ सवालों के साथ शेयर किया है।