Apr 10, 2025
वक्फ संशोधन बिल पर सियासत तेज, आज से देश भर में AIMPLB करेगा विरोध प्रदर्शन, BJP भरवाएगी धन्यवाद मोदी फॉर्म
वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में सियासत गर्मा गई है। विपक्षी नेता और मुस्लिम समुदाय के कई लोग वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज से देशभर में कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा। इसे वक्फ बचाओ मुहिम का नाम दिया गया है, जो 10 अप्रैल से 7 जुलाई तक चलेगा। AIMPLB ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है, तो वहीं BJP ने भी जवाबी योजना बना ली है।
वक्फ बिल के खिलाफ AIMPLBकी तैयारी
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में सभी प्रदेशों की राजधानियों में धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चेन बनाकर बिल का विरोध करेंगे। साथ ही देश के 50 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। 22 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ की हिफाज़त के नाम पर प्रोग्राम होगा। बोर्ड की महिला विंग भी अलग-अलग जगह पर प्रोग्राम करेगी। इसके साथ ही दिल्ली के रामलीला मैदान में 7 मई को बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से 30 अप्रैल की रात 9 बजे अपने घर, फैक्ट्री, ऑफिस की लाइट बंद करके आधे घंटे के लिए विरोध जताने की अपील की है।
BJP भरवाएगी धन्यवाद मोदी फॉर्म
वक्फ संशोधन बिल का विरोध जतोने में विपक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन बीजेपी भी अपने जवाब के साथ तैयार है। आज से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मुंबई में संवाद यात्रा शुरू कर रहा है। जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ कानून को लेकर समझाया जाएगा, उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा और समाधान होने पर धन्यवाद मोदी का एक फॉर्म भरवाया जाएगा।