Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, चीन के वुहान लैब से ही फैला कोरोना वायरस

image

May 1, 2020

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस फैलाने के लिए एक बार फिर चीन को कसूरवार ठहराया है। ट्रम्प ने दावा करते हुए कहा है कि चीन के वुहान लैब से ही कोरोना वायरस दुनिया भर में फैला है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन पर नए टैरिफ की धमकी भी दे डाली। 

ट्रम्प का दावा
डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा करते हुए कहा है कि वुहान के शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और उनके पास इसके सबूत भी मौजूद हैं। जब ट्रम्प से सवाल किया गया कि क्या आपने ऐसा कुछ देखा है या आपके पास ऐसे कोई सबूत हैं जिससे आप इतने विश्वास के साथ कह सकते हैं कि वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई, तो उन्होंने कहा, "हां, मेरे पास हैं।

कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका पर बरपा
जब पत्रकारों ने उनसे सबूत देने के लिए कहा तो ट्रंप ने उन्हें कहा कि, ये मैं आपको नहीं बता सकता। बता दें कि दुनिया भर में कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका पर भी बरपा है। वहीं अमेरिका इस महामारी के लिए चीन को शुरू से ही जिम्मेदार बताता आ रहा है। इससे पहले अमेरिका ने अपने विशेषज्ञ भेजकर चीन के वूहान में जांच कराने की बात भी कही थी।