Apr 14, 2025
मेरठ में दर्दनाक घटना: सोते समय सांप ने 10 बार काटा युवक की मौत
मेरठ, उत्तर प्रदेश: बहसूमा क्षेत्र के गाँव अकबरपुर सादात में एक सदमा देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 25 वर्षीय युवक की सोते समय सांप के काटने से मौत हो गई। शनिवार रात हुई इस घटना में सांप ने युवक को एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 बार काटा। क्या हुआ था ? परिजनों के मुताबिक, अमित उर्फ मिक्की कश्यप मजदूरी करके रात करीब 10 बजे घर लौटा था। थकान के कारण उसने खाना खाया और सो गया। रात में ही उसके बिस्तर के नीचे छिपा एक सांप उस पर चढ़ गया और बार-बार काटने लगा। अमित इतना बेहोश हो गया कि वह उठ नहीं पाया और सांप उसके शरीर के नीचे दबा रहा। सुबह कमरे में दिखा डरावना मंजर रविवार सुबह जब परिवार वाले उसे जगाने गए, तो वे स्तब्ध रह गए। अमित बेहोश पड़ा था, और उसके बिस्तर पर सांप बैठा हुआ था। गाँव वालों और सपेरों को बुलाया गया, जिन्होंने करीब साढ़े सात बजे सांप को पकड़ा। डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर सांप के 10 डंक के निशान मिले। तीन बच्चों को छोड़कर चला गया पिता अमित चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और तीन बच्चों का पिता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गाँव में दहशत, सांपों से बढ़ा खतरा इस घटना के बाद गाँव में सांपों को लेकर डर फैल गया है। लोगों ने अधिकारियों से इस मामले में कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की माँग की है।