Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने डांसर सपना चौधरी पर दिया विवादित बयान

image

Jul 24, 2019

हाल ही में इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर डांसर सपना चौधरी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने यह बयान अंबाला शहर के एक निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में दिया है।

सपना चौधरी की कला से दिक्कत है...
जब महिला आयोग द्वारा दिग्विजय चौटाला से मांगे गए स्पष्टीकरण के मामले में सवाल पूछा गया तो चौटाला ने कहा, सपना चौधरी या किसी महिला से मुझे कोई तकलीफ नहीं है। मैं हर महिला, सपना चौधरी का भी सम्मान करता हूं। मुझे दिक्कत है तो उनकी उस कला से, आर्ट से। उनकी जो कला है वह वल्गर है, वो आर्ट मेरी नजरों में वल्गर है। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है।

बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले जेलों में डाल दिए जाते हैं...
अपने बयान में उन्होंने कहा, अब मुझे बीजेपी वालों से पूछकर सांस लेने की इजाजत थोड़ी लेनी पड़ेगी। हालात जरूर ऐसे देश में बन रहे हैं कि बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले जेलों में डाल दिए जाते हैं। मुझे लगता है कि जो उनकी कला है उस कला से राजनीति के अंदर वह आइडियल बने उससे राजनीति का बेड़ा गर्क होगा। दिग्विजय यहीं नहीं रूके और बोले कि मैं आज भी कह रहा हूं और यही बात महिला आयोग को भी कहूंगा।

महिला आयोग दिग्विजय के इस बयान पर कैसा रुख अपनाएगा
बता दें कि दिग्विजय ने कहा, मैंने किसी को गाली नहीं दी, मैंने किसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। राजनीति में Right to speak और Right to speak का अधिकार है। यह बाबा साहिब अंबेडकर का देश है। इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने अंबाला शहर के इसी निजी पैलेस में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। ऐसे में अब देखना यह होगा कि महिला आयोग दिग्विजय के इस बयान पर कैसा रुख अपनाता है।