Loading...
अभी-अभी:

महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कभी माफ नहीं किया जा सकता: मोदी

image

Aug 26, 2024

कोलकाता और बदलापुर घटना को लेकर प्रधानमंत्री का टकराव

अपराधियों को पनाह देने वाले भी दोषी: सरकारें आएंगी-जाएंगी लेकिन महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी: जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में 2500 करोड़ का आवंटन

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध जघन्य पाप हैं जिन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता और दोषियों को बख्शा नहीं जा सकता.

कोलकाता के एक अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या तथा बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण की दिल दहला देने वाली घटना के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने सभा में कड़ा संदेश दिया. जलगांव में प्रधानमंत्री ने कहा   कि जो व्यक्ति महिला का सम्मान करने के बजाय उसका शोषण करता है या उसके खिलाफ अपराध करता है, वह माफी का हकदार नहीं है. माँ, बहन, बेटी की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मैंने लाल किले से भाषण देते हुए बार-बार महिला सुरक्षा और सम्मान की बात दोहराई है.'

जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों को बताऊंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध एक अक्षम्य पाप है. जो लोग इन दोषियों को शरण देने या बचाने की कोशिश करते हैं वे भी समान रूप से दोषी हैं, चाहे वे अस्पताल हों, पुलिस स्टेशन हों, स्कूल हों या सरकार हों. 

सरकारें आती-जाती रहेंगी लेकिन महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. आजादी के बाद सत्ता में आई सरकारों ने महिलाओं के लिए उतना काम नहीं किया जितना हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में किया है. 

प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में 4.8 लाख बहनों को 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए 2,500 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की. उन्होंने कहा कि अगर भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है तो इसमें सबसे अहम योगदान महिलाओं का है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.