Loading...
अभी-अभी:

मिस इंडिया में कोई आदिवासी, दलित, ओबीसी महिला नहीं: राहुल

image

Aug 26, 2024

-राहुल गांधी ने प्रयागराज में आरक्षण का मुद्दा उठाया

- राहुल अब सौंदर्य प्रतियोगिता, कॉर्पोरेट, फिल्म, खेल में भी आरक्षण चाहते हैं, यह बाल बुद्धि: किरण रिजिजू

प्रयागराज: लोकसभा चुनाव से पहले भी देश में जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठा रहे राहुल गांधी ने शनिवार को मिस इंडिया जैसी सौंदर्य प्रतियोगिता में आरक्षण का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, मिस इंडिया सूची में दलित, आदिवासी या ओबीसी समुदाय से कोई महिला नहीं है. हालांकि, राहुल को जवाब देते हुए बीजेपी ने 1947 से लेकर 2022 तक की लिस्ट की घोषणा की और कहा कि मिस इंडिया में हर वर्ग की महिलाओं ने सफलता हासिल की है. किरण रिजिजू ने राहुल की दलीलों को 'बचकाना बुद्धि' करार दिया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंबे समय से जाति आधारित जनगणना और इसके आधार पर आरक्षण का मुद्दा उठाते रहे हैं. प्रयागराज में उन्होंने कहा, मैंने मिस इंडिया प्रतियोगिता की पूरी लिस्ट देखी है. सोचा था कि दलित और आदिवासी महिलाओं का प्रतिनिधित्व होगा, लेकिन सूची में एक भी दलित, आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं है. राहुल ने कहा की आजकल बॉलीवुड की बात होगी, क्रिकेट की बात होगी लेकिन किसान-मजदूर की बात कोई नहीं करता. देश की 99 फीसदी आबादी के प्रतिनिधित्व की बात भी कोई नहीं करता.

इसके बाद मिस इंडिया जैसी सौंदर्य प्रतियोगिता में आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी को जवाब देने के साथ ही यह भी बताया कि किस साल किस महिला ने मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती थी. इतना ही नहीं, देश के हर वर्ग और धर्म की महिलाओं ने इस निजी सौंदर्य प्रतियोगिता को जीता है.  बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी अब जाति और धर्म के आधार पर मिस इंडिया विजेताओं की प्रोफाइलिंग कर रहे हैं. लिस्ट के अंत में उन्होंने लिखा है कि साल 2022 में रिया एक्का मिस इंडिया बनीं, जो छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी लड़की थीं. इसके अलावा रिया तिर्की झारखंड की पहली आदिवासी महिला भी थीं, जो 2022 में फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले तक पहुंची थीं. इसके अलावा ओडिशा की एक आदिवासी लड़की ने मिस इंडिया इंटरनेशनल में भी अवॉर्ड जीता था.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा दलित लड़की निहारिका सिंह ने भी इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस आर्ट इंडिया का पुरस्कार जीता है. इसके अलावा मुस्लिम, ईसाई, पंजाबी, पारसी लड़कियों ने भी यह प्रतियोगिता जीती है. अंत में शहजाद पूनावाला ने लिखा, जिस ऐश्वर्या राय का राहुल गांधी अपने भाषणों में मजाक उड़ाते हैं, वह ओबीसी समुदाय से आती हैं और मिस वर्ल्ड भी बनीं है. 

इसके अलावा बीजेपी नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा, राहुल गांधी देश को बांट नहीं सकते. अब वे मिस इंडिया प्रतियोगिता, फिल्म, खेल में भी आरक्षण चाहते हैं. यह सिर्फ 'बाल बुद्धि' का मसला नहीं है, बल्कि उनकी जय-जयकार करने वाले भी उतने ही जिम्मेदार हैं. बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी है, लेकिन विभाजनकारी चाल में हमारे पिछड़े समाज का मजाक न उड़ाएं.

Report By:
Devashish Upadhyay.