Loading...
अभी-अभी:

Varanasi rape case: 19 साल की लड़की के साथ 21 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, अलग-अलग जगहों पर हुई दरिंदगी

image

Apr 9, 2025

Varanasi rape case: 19 साल की लड़की के साथ 21 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, अलग-अलग जगहों पर हुई दरिंदगी.

देश की धार्मिक राजधानी मानी जाने वाली वाराणसी में हुई एक दिल दहलाने वाली घटना (Varanasi rape case) ने लोगों के होश उड़ा दिए है। जहां एक 19 साल की लड़की के साथ 21 लोगों ने 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर  गैंगरेप किया। पुलिस ने मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरातस में भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की जांच जारी है।

29 मार्च को परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, एक सप्ताह तक नहीं चला युवती का पता

Varanasi rape case में युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी 29 मार्च को घर से बाहर किताब लेने सहेली के साथ गई थी। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो हमने फोन लगाया। फोने बंद आने पर हमने तलाश शुरु की। उसके दोस्तों को कॉल किया। किसी को कुछ पता नहीं था। जिसके बाद हमने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन एक सप्ताह तक पुलिस भी युवती को खोज नहीं पाई। 4 अप्रैल को युवती नशे की हालत में पुलिस को मिली। दो दिन बेहोश रहने के बाद 6 अप्रैल को युवती ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

दोस्तों ने की दरिंदगी, अलग-अलग जगहों पर दिया घटना को अंजाम

युवती के साथ इस जघंन्य घटना को अंजाम देने वाला कोई नहीं उसके क्लास में पढ़ने वाले युवक ही है। युवती ने इस हैवानिय का आरोप उसके क्लास में पढ़ने वाले राज,सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर पर लगाया। परिजनों के अनुसार युवती को 29 मार्च को सहपाठी राज विश्वकर्मा मिला। और उसे लंका के एक कैफ में ले जाकर उसे नशा कराया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। फिर नशे की हालत में युवती को अपने दोस्त को सौंप दिया। इसके बाद लगातार युवती को नशा कराकर उसके साथ अलग-अलग लोगों द्वार दरिंदगी की जाती रही। हाईवे,होटल, कैफ सभी जगहों पर हैवानों ने हैवानियत की।

Varanasi rape case: पुलिस के नाक के नीचे कैसे हुई ऐसी घटना

जिले के अलग-अलग जगहों पर एक युवती को नशे की हातल में ले जाकर उसके साथ अपराध किया जा रहा था । लेकिन पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं थी। लंका सिगरा और चौराघाट जैस आबादी वाले जगहों पर इस प्रकार की घटना का होना, पुलिस की मुस्तैदी और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के दावों पर कई सवाल खड़े करते है। क्या प्रदेश में नारियां वास्तव में सुरक्षित है ?

Report By:
RAGINI RAI