Loading...
अभी-अभी:

नरेंद्र मोदी के बाद लोगो ने प्रधानमंत्री पद के लिए किसे चुना , इस सर्वे में सामने आया

image

Aug 23, 2024

 देश में लोकसभा के चुनाव हो चुके है. केंद्र में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार भी बना ली है. लोकसभा चुनाव के बाद जनता का मूड जानने के लिए एक सर्वे सामने आया है. सर्वे को इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन ने कराया है. इस सर्वे में जनता से नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री के पद पर पसंद के बारे में पूछा गया था. खास बात यह है की मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है. पीछली बार इसी सर्वे ने शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री के रुप में देश के 2 फीसदी लोगो की पसंद बताया था. लेकिन , इस बार देखा गया की शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता बड़ी औऱ इस सर्वे में उन्हे 5.4 % लोगो ने प्रधानमंत्री के पद से लिए अपनी पसंद बताया है.

 और कौन है लिस्ट में शामिल ? 

इस सर्वे की अनुसार , नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद से लिए लोगो ने अमित शाह को पसंद किया है. अमित शाह को पसंद करने वाले 25% लोग है. अमित शाह के बाद योगी अदित्यनाथ को 19 फीसदी वोट मिले है औऱ फिर मोदी सरकार में सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी लोगो की तीसरी पसंद बने है. उन्हे 13% वोट मिले है. फिर लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान आते है. दोनो को करीब 5 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री के पद के लिए अपनी पसंद बताया है.

 यह सर्वे ऐसे वक्त आया है जब देश में अलग-अलग राज्यो में विधानसभा के चुनाव होना है. इन राज्यो में महाराष्ट्र , हरियाणा , झारखंड और जम्मू-कश्मीर शामिल है.

Report By:
Devashish Upadhyay.